एक आई ए एस ऐसे भी 34साल नौकरी के 57बार तबादले
1991बैच के अधिकारी आज रिटायर हो रहे हैं

दिल्ली 01अप्रैल2025। एक आई ए एस अधिकारी बनने को जितनी मेहनत लगन एवं उसे पाने के बाद इस बड़े सफ़र में साफ़ रहने तथा नाम कमाने की काबिलियत का जुनून लेकर जब यहां आया जाता है तो बड़ी चुनौतियां कदम कदम पर खड़ी होती है जिन्हें पार करने में अपनी लॉबी, राजनीतिक दबाव या जरा सी चूक कैरियर में बड़ी परेशानियां ला कर खड़ी कर देती हैं। किन्तु इस सफ़र में चलने वाले कई अफसर अपनी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं इनमें एक नाम हरियाणा कैडर के 1991बेच के आई ए एस अशोक खेमका का नाम भी लिखा गया है। इनकी सर्विस लाइफ 34वर्षों की रही है जो आज रिटायरमेंट से खत्म हो रही है। बताया जा रहा है कि इन्हें गत 12सालों से वरीयता के बावजूद छोटे विभागों की जिम्मेदारी मिलती रही। यानि 34 में सालों में 57 बार तबादला का मतलब एक साल भी एक जगह इन्हें टिकने नहीं दिया गया। राजनीतिक दबाव इनके स्थानांतरण की वजह बने लग तो ये ही रहा है!**