Blogप्रशासन

जनपद के ये दो स्टोन क्रेशरडी एम के निर्देशों से सीज

लक्सर, भगवानपुर के थे दोनों स्टोन क्रेशर

हरिद्वार। हरिद्वार की तहसील लक्सर के ग्राम ने नेहन्दपुर में अवैध खनन की प्राप्त शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दिए आगे निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी लक्सर, जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में खनन तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मैसर्स लिमरा स्टोन क्रेशर को सीज करतेभुए ई-रवन्ना पोर्टल बंद कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त तहसील भगवानपुर के ग्राम दौलतपुर उर्फ बुधवा शहीद में स्थित मैसर्स राज स्टोन क्रेशर जो बिना नवीनीकरण के संचालित किया जा रहा था, की प्राप्त शिकायत के क्रम में तहसीलदार भगवानपुर व जिला खान अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचक सीज करते हुए उसका मेन गेट भी सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us