Blogपुलिस बुकराष्ट्रीय

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 17पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने को भेजा कप्तान को पत्र

जुर्सकंट्री की दलित महिला राजेश देवी ने आयोग को लिखा था पत्र

  1. हरिद्वार। गत 5सितंबर को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जुर्सकंट्री में एक अपार्टमेंट में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी को लेकर निवासी दलित महिला राजेश देवी द्वारा ला सोसाइटी के सदस्य कृष्णकांत के माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयोग में की गई शिकायत में पुलिस द्वारा की गई अभद्रता एवं बिना महिला पुलिस के की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। आयोग के पत्र से पुलिस विभाग में हड़कडंप मचा हुआ है 

दलित महिला राजेश देवी की शिकायत पर कोतवाल, उप निरीक्षक सहित 17पुलिस कर्मीयों के विरुद्ध महिला आयोग में कार्यवाही की मांग की थी जिसके आधार पर पुलिस कप्तान को राष्ट्रीय महिला आयोग से एक पत्र मेल द्वारा प्राप्त हुआ है। आयोग के द्वारा लिखा गया कड़ा पत्र का जवाब आगामी 15दिनों में जवाब देने को कहा गया है। आयोग ने चेतावनी में कहा है कि यदि ये जवाब नहीं मिलता है तो आयोग अपनी वैधानिक कार्रवाई के लिए स्वतंत्र रहेगा। अब देखना होगा कि कप्तान दलित महिला की पैरवी कर रहे आयोग के पत्र पर क्या कार्यवाही करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us