Blogअपराधमध्यप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्यहादसा

खांसी की सिरप पीने से एम पी एवं राजस्थान में 11बच्चों की मौत, फार्मा के 42नमूने फेल

तमिलनाडु में दवा बिक्री पर रोक एम पी एवं राजस्थान सरकार की कार्यवाही

राष्ट्रीय खबर डेस्क। बीमारी हो ओर डॉक्टर दवा लिखे क्या पता उसके  प्रभाव जीवन मृत्यु में बदल जाय ऐसे ही मामले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एवं राजस्थान के जयपुर से सामने आए हैं। खबर के अनुसार छिंदवाड़ा के देहात क्षेत्र में “कायसन फार्मा”की खांसी की दवा “कोल्डशिप” को पीने से अलग अलग जगहों पर नौ बच्चों की मौत हो गई। साथ ही इसी तरह जयपुर में भी दो बच्चे कफ सीरप को पीने के बाद किडनी खराबी से मर गए। ये घटना के सामने आते ही सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया। तमिलनाडु सरकार ने तत्काल  फार्मा कंपनी की दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो राजस्थान सरकार ने ड्रग कंट्रोलर को निलंबित कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनी के दवा सेंपल की लेब टेस्टिंग में 42सेंपल फेल पाए गए हैं। भारत सरकार की ओर से भी बड़ी कार्यवाही के संकेत मिल रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us