BlogFoodsउत्तराखंड

हरि के द्वार से निकला संदेश दूर दूर तक जाएगा:: महेंद्र भट्ट

तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो का हुआ शानदार समापन

हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम में चल रहा तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो संपन्न हो गया, समापन के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें। एक्सपो के तीन दिनों में हजारों की संख्या में किसानों , छात्रों ओर स्थानीय लोगों ने भ्रमण किया। यहां आने वाले लोगों में ऑर्गेनिक और आयुर्वेदिक उत्पादों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

रविवार को हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में चल रही तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उपस्थित रहे। इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां प्रदेश के हित में है, यहां लगभग 14 अलग अलग जो उत्तराखंड के लघु उद्योगो के लिए सहायक होंगे,महेंद्र भट्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी से प्रेरित होंगे, उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार तो हरी का द्वार है यहां से जो संदेश जाएगा वो दूर दूर तक जाएगा।

एक्सपो के समापन अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है आयुर्वेद या फिर किसी भी स्वदेशी उत्पाद को बनाने से लेकर बिक्री तक के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराए जा रहे हैं आज उत्तराखंड के उत्पाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहचान बना रहे हैं इस तरह की प्रदर्शनियों से छोटे कारोबारी को बड़ा मंच मिलता है जहां पर वह अपने उत्पादों की ब्रांडिंग कर सकते हैं।
एक्सपो के समापन पर बोलते हुए आयोजक भारत बालियान ने कहा कि तीन दिन की इस एक्सपो का आज समापन हो गया , एक्सपो से ना केवल यहां आने वाले लोग उत्साहित थे बल्कि लोगों के एक्सपो के प्रति रुझान से हमारी पूरी टीम भी खासी उत्साहित है, जो हमें आगे भी इस तरह के आयोजनों के लिए प्रेरित करती है, उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी टीम की तरफ से हरिद्वार की जनता ओर एक्सपो में प्रतिभाग करने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद देते है जिनके सहयोग से इस एक्सपो का सफल आयोजन हो सका।
भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तराखंड, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड,रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार का समर्थन मिला ।

आज एक्सपो के समापन के मौके पर विवेक चौहान सिडकुल एसोसिएशन कोटद्वार, केतन भारद्वाज रुड़की स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन, रोहित तोमर, बालेंद्र कुमार, शरद पांडे, आदि मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us