उत्तराखंड वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण पर मुख्य वन संरक्षक ने एस आई टी बनाने के लिए पत्र लिखा
वन विभाग की सीमा के सात हजार से ज्यादा पिलर गायब मिलने पर वन विभाग द्वारा एफ आई आर लिखाने की तैयारी

देहरादून। राज्य वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर तेज तर्रार “मैग्सेसे पुरस्कार” विजेता मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी द्वारा प्रमुख वन संरक्षक समीर सिंहा से अपनी रिपोर्ट में वन विभाग की सीमा से 7375पिलर गायब होने को गंभीर बताते हुए एस आई टी गठित करने के लिए लिखा है। मसूरी बन प्रभाग के रायपुर रेंज में आने वाले इस अतिक्रमण क्षेत्र से ये बड़ी संख्या में पिलरों के गायब होने को अवैध अतिक्रमण होने का अंदेशा जताया है। विभाग में कड़क शैली के चतुर्वेदी के पत्र ने तहलका मचा दिया है। एक वनाधिकारी द्वारा बताया गया है कि दो जनपदों की 33रेंज में फैले क्षेत्र का मामला है जिसे लेकर विभाग एफ आई आर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। यदि धाकड़ धामी सरकार की कार्यवाही परवान चढ़ती है तो कई रसूखदार एवं भू माफिया लॉबी इस प्रकरण की जद में आ सकते हैं।