Blogपुलिस बुक

कुकर्म का आरोपी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ

कोतवाली गंगनहर में हुई थी रात मुठभेड़

हरिद्वार। जनपद की गंगनहर कोतवाली के add क्षेत्र में पुलिस ओर बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हुई थी जब वह सालियर से पनियाला जाने मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस पर एक युवक ने पुलिस पर फायर किया और जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।

खबरों के अनुसार गंगनहर पुलिस सालियर से पनियाला जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बुलट सवार युवक को संदेह होने पर उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर युवक ने पुलिस पर गोली दाग दी ।इसके के बाद पुलिस ने स्थिति को देखते हुए बदमाश का पीछा करते हुए सेट पर सूचना प्रसारित कर दी। क्षेत्र के थानों की पुलिस मौके की तरफ रवाना हुई। सालियर बाईपास पर पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पांव में गोली लग गई पुलिस ने बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप हुई हैं। बताया जा रहा आरोपी उवेश हिस्ट्रीशीटर है और करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने एक किशोर का अपहरण कर पार्क में ले जाकर पिस्टल दिखाकर  कुकर्म किया था।पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।

कोतवाली इंचार्ज सकलानी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस  लगी हुई थी ,आज  बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। फिलहाल उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। वहीं मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत आदि भी अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us