Blog

इन अवैध मदरसों पर प्रशासन ताबड़तोड़ कार्यवाही

तहसील हरिद्वार के अंतर्गत कई मदरसे चल रहे थे

हरिद्वार 08मई। को उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम में तहसील हरिद्वार के अन्तर्गत चल रहे अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।
आज कार्यवाही के दौरान तहसील हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत सील किए गए अवैध मदरसों में मदरसा ईसा अतुल कुरान ग्राम अम्बुवाला पथरी, मदरसा जामिया फरुकिया ग्राम बादशापुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया इसातुल पुरान पदार्था धनपुरा, मदरसा इस्लामिया तामिल कुरान ग्राम इब्राहिमपुर, मदरसा सकलानिया ग्राम गुर्जर बस्ती पथरी, मदरसा फैज़ ए आम गुर्जर बस्ती पत्थरी, मदरसा गोसिया रहमानिया तालीमुल कुरान धनपुरा तथा मदरसा दारुल उलूम महमूदिया ग्राम इब्राहिमपुर शामिल हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us