Blog

स्व राजीव गांधी नई संचार नीति के जनक

जिला कांग्रेस पार्टी नेताओं में काफी महंगा

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर देवपुरा चौक स्थित पं0 गोविंद वल्लभ पंत पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राजीव गांधी जी संचार क्रांति के जनक के साथ ही आधुनिक भारत के निर्माता भी थे। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि आज राजीव गांधी जी की जयंती पर हम यह संकल्प लें कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि राजीव गांधी जी ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 18 वर्ष की आयु में वोट देने का अधिकार दिया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि राजीव गांधी जी ने जिस संचार क्रांति के माध्यम से देश के आधुनिकीकरण की नींव रखी आज उसी का फल है पूरे विश्व में भारत का नाम है। पार्षद हिमांशु गुप्ता और विवेक भूषण विक्की ने कहा कि राजीव गांधी जी ने 73,74वें संविधान संशोधन के माध्यम से गांवों को , शहरों को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। वरिष्ठ श्रमिक नेता विकास सिंह और पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि राजीव गांधी जी ने भारत को पूरे विश्व में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
गोष्ठी में मुख्य रूप से चौधरी बलजीत सिंह, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, पुनीत कुमार, अकरम अंसारी,पार्षद सोहित सेठी,ओम मलिक ,पूर्व पार्षद सुहैल कुरैशी,शुभम जोशी,हिमांशु राजपूत, दिव्यांश अग्रवाल, प्रहलाद चौहान, सरदार रमणीक सिंह, मोहित गर्ग, इंद्रजीत ठाकुर,अशोक धींगान,संजय वाल्मीकि, सोनू शर्मा , विजेंद्र सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us